शाहरुख खान ने सऊदी अरब के मिनिस्टर के साथ दिया पोज
मुंबई: एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में अपने घर मन्नत में सऊदी अरब के ‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल’ के चेयरमैन मोहम्मद अल तुर्की की खातिरदारी की। अल तुर्की ने सोशल मीडिया पर शाहरुख के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। शाहरुख फोटो में व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम पहने नजर आ रहे हैं, वहीं अल तुर्की ने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है।
फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे भाई @iamsrk के साथ भारत की ओर से रमजान की बधाई।” साथ ही उन्होंने शाहरुख के घर मन्नत की लोकेशन को भी टैग किया है। शाहरुख ने सऊदी अरब के कल्चर मिनिस्टर बदर बिन फरहान अलसौद के साथ भी फोटो क्लिक कराई। मिनिस्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शाहरुख, सैफ अली खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फोटो शेयर की। हालांकि, यह क्लियर नहीं है कि वे सब भी मन्नत गए थे या नहीं।