स्पोर्ट्स

शाकिब- भुवनेश्वर खेलेंगे, ऐसी हो सकती है कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार को आईपीएल के तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने होंगे. केकेआर ने ऑक्शन में नए प्लेयर्स को शामिल करके टीम में बदलाव के संकेत दिए है.

केकेआर की बात की करें तो ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन पिछले सीजन में बेहतरीन था. उन्होंने 14 मुकाबले में 3 अर्धशतक से 440 रन बनाये थे. गिल और राहुल त्रिपाठी को ओपनर के तौर पर आ सकते है.

मिडिल आर्डर में नीतीश राणा, कप्तान ऑयन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक हैं. मॉर्गन अहम कड़ी होंगे. पिछले सत्र में ऑफ स्पिनर सुनील नरेन का प्रदर्शन ठीक नहीं था.

टीम ने ऑक्शन में बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन को अपनी टीम में शामिल किया था. ऑलराउंडर शाकिब और रसेल आ सकते है. तेज गेंदबाज पैट कमिंस मुख्य हथियार हैं.

भुवनेश्वर कुमार पिछले सत्र चोटिल होने की वजह से केवल 4 मैच खेल पाये थे. इसके बाद टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. भुवनेश्वर के आने से गेंदबाजी मजबूत होगी.

टीम में केन विलियम्सन की जगह मुश्किल है. ओपनर वॉर्नर और बेयरस्टो आएंगे. ऋद्धिमान साहा को पिछले सत्र में कुछ मैच में ओपनर की भूमिका निभाते हुए शानदार पारी खेली थी.

लेग स्पिनर राशिद खान टीम के महत्वूपर्ण प्लेयर्स में से एक हैं. पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम तीसरे स्थान पर थी. दूसरी तरफ केकेआर टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी.

टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स : राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा.

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, शाहबाज नदीम.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button