दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेश टीम से शाकिब आउट, जाने वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 11 फरवरी से बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले बांग्लादेश को तब झटका लगा जब स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोट से ठीक न होने के चलते दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके.
शाकिब अल हसन पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में थे लेकिन चोट के चलते बल्लेबाजी नहीं कर सके थे और सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अनुसार शाकिब की बायीं जांघ में खिंचाव के बाद उनका लगातार आकलन और निगरानी हो रही है और मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि वो दूसरे टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं होंगे.
इस हफ्ते टीम के बायो सिक्योर बबल को छोड़ने के बाद शाकिब फिलहाल ढाका में बीसीबी की मेडिकल की निगरानी में इलाज कराएंगे. इस सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 11 फरवरी से शेर-ए-बांग्ला नैशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos