स्पोर्ट्स

तीसरी बार पापा बनेंगे शाकिब, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क : सट्टेबाजों से संपर्क की जानकारी नहीं देने पर एक वर्ष का प्रतिबंध झेलने वाले शाकिब अल हसन की अगले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिये बांग्लादेश की 18 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. इस बीच हाल ही में शाकिब अल हसन ने ये घोषणा की थी कि वो जल्द तीसरी बार पिता बनने वाले हैं.

ऐसा लगा रहा है कि उनके घर में नये मेहमान के आने से पहले ही उनकी किस्मत के बंद दरवाजे खुल गये हैं. तीन मैचों की इस घरेलू सीरीज के लिये तमीम इकबाल की अगुवाई वाली टीम में 3 नये चेहरों शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और मेहदी हसन को जगह मिली है.

बैन लगने के बाद शाकिब के लिए ये पहला इंटरनेशल टूर्नामेंट होगा. उन्हें सीरीज के लिये चुने गये 24 सदस्यीय शुरुआती टीम में जगह मिली थी. एक समय था जब शाकिब अल हसन के हाथों में बांग्लादेश टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी की कमान थी.

33 वर्षीय शाकिब ने बीते वर्ष नवंबर में बंगबंधु टी20 कप घरेलू टूर्नामेंट से कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी की है. शाकिब के अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और रूबेल हुसैन की बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है.

बांग्लादेश टीम : तमीम इकबाल (कप्तान), शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन दास, महमूदुल्लाह, अफिफ हुसैन, सौम्य सरकार, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, तैजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मेहिदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button