व्यापार

शक्तिकांता दास का दावा; ‘अगले वित्त वर्ष में महंगाई पर हो जाएगा पूरा काबू, 4% के करीब होगा स्तर’

नई दिल्‍ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास का मानना है कि अगले वित्त वर्ष में भारत की GDP ग्रोथ 7% रहेगी. जबकि महंगाई दर 4% के करीब रहेगी। दास ने कहा, ‘स्वास्थ्य संकट (कोविड) और उसके बाद जियो-पॉलिटिकल उथल-पुथल से पैदा हुई अनिश्चित्ता और अस्थिर स्थितियों से भारत अब बाहर आ चुका है।

उन्होंने भारत की मैक्रो स्टेबिलिटी को दूसरे देशों से बेहतर बताया और कहा कि फाइनेंशियल सेक्टर अब भी मजबूत बना हुआ है. वैश्विक विकास के धीमा होने के बावजूद भारत की ग्रोथ अपवाद बनी हुई है। दास के मुताबिक, ‘अगले वित्त वर्ष में हमें 7% GDP ग्रोथ की उम्मीद है. आर्थिक गतिविधियों का गति सकारात्मक बनी हुई है. ये अगले साल और उसके बाद भी जारी रहेगी. भारत अब दीर्घकालीन विकास के क्रम में आ गया है।

दास ने उम्मीद जताई कि अगले साल महंगाई दर औसतन 4.5% रहेगी. ये भारत के टॉलरेंस लेवल के करीब है. दास के मुताबिक सरकार द्वारा सप्लाई संबंधी हस्तक्षेपों ने महंगाई को कम करने में मदद की है। दास ने कहा कि ‘मांग संबंधी स्थितियां पॉजिटिव बनी हुई हैं और निवेश की गति भी तेज हो रही है, जिसे सरकार और प्राइवेट सेक्टर द्वारा होने वाले कैपेक्स का फायदा मिल रहा है. कृषि क्षेत्र के भी अगले साल बेहतर करने की उम्मीद है। वहीं लाल सागर संकट पर प्रतिक्रिया देते हुए दास ने कहा कि भारत वैश्विक चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

Related Articles

Back to top button