मनोरंजन

टिक-टॉक की गिरती रेटिंग के खुश हुए शक्तिमान, बोले- इसका बंद होना जरूरी…

बीते कुछ दिनों से टिकटॉक और यूट्यूब यूजर्स को लेकर बड़ी बहस चल रही है। हर कोई अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सबसे अच्छा बता रहा है। बीते दिनों फैजल सिद्दीकी नाम के एक टिकटॉक स्टार की ऐसी वीडियो सामने आई थी जिसमें वो ‘एसिड अटैक’को बढ़ावा दे रहा था। इस वीडियो के बाद फैजल का अकाउंट बंद कर दिया गया लेकिन लोगों का गुस्सा सिर्फ इस बात से शांत नहीं हुआ। अब लोग लगातार टिकटॉक एप को रिपोर्ट कर रहे हैं जिससे इसकी रेटिंग गिर रही है। इस बीच अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो कहते हैं, ‘दोस्तों और भी काम है जमाने में टिकटॉक करने के सिवाय। कोरोना की बुरी खबरों के बीच में एक अच्छी खबर आ गई है कि एक और दूसरा चाइनीज वायरस , जिसका नाम टिकटॉक है, वो टिक टॉक टिक टॉक करते हुए हमसे दूर ओझल होता चला जा रहा है। उसकी रेटिंग 4.5 से 1.3 पर आ गई है।’

मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, ‘मुझे खुशी है कि मेरी सलाह पर और जो लोग चाहते हैं कि टिकटॉक दूर हो जाए, उन सबकी सलाह पर हम लोग धीरे-धीरे टिकटॉक का बहिष्कार कर रहे हैं और इससे बड़ी और खुशी की खबर नहीं हो सकती। मैं कहना चाहता हूं कि आप चाइनीज प्रोडक्ट की लिस्ट में सबसे पहला नाम टिकटॉक का रखिए, उसे दूर कीजिए और आज के युवा को बिगड़ने से बचाइए।’

इस वीडियो को साझा करते हुए मुकेश खन्ना ने कैप्शन में लिखा है, ‘टिक टोक टिक टोक घड़ी में सुनना सुहावना लगता है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी का घर, मोहल्ले, सड़क, चौराहे पर चंद पलों की फेम पाने के लिए सुर बेसुर में टिक टॉक करना बेहुदगी का पिटारा लगता है। कोरोना चाइनीज वायरस है, ये सब जान चुके हैं पर टिकटॉक भी उसी बिरादरी का है ये भी जानना जरूरी है। टिकटॉक फालतू लोगों का काम है। और ये उन्हें और भी फालतू बनाता चला जा रहा है। अश्लीलता, बेहुदगी, फूहड़ता घुसती चली जा रही है आज के युवाओं में इन बेकाबू बने वीडियोज के माध्यम से। इसका बंद होना जरूरी है। खुशी है मुझे कि इसे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। मैं इस मुहिम के साथ हूं।’

इससे पहले मुकेश खन्ना ने यूट्यूबर कैरीमिनाटी का समर्थन किया था। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं कैरीमिनाटी का समर्थन करता हूं। जिन्होंने टिकटॉक के खिलाफ आवाज उठाई है। कैरी की वीडियो हटाना मेरे हिसाब से गलत हैं। अगर डिलीट ही करनी है तो उन सभी वीडियोज को डिलीट कीजिए जो आपत्तिजनक होती हैं।

Related Articles

Back to top button