टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
राज्य सब जूनियर व जूनियर वेटलिफ्टिंग में लखनऊ की शालू को दोहरे स्वर्ण


केडी सिंह बाबू स्टेडियम की प्रशिक्षु शालू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में उम्दा प्रदर्शन करते हुए यूथ और जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। जीते। इस वर्ग में शालिनी दूसरे और नीलम तीसरे पायदान पर रहीं। चंदौली की अंजली पटेल ने 45 किग्रा भार वर्ग के यूथ और जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
प्रतियोगिता का उद्घाटन खेलमंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया। इस मौके पर विधायक डा. नीरज बोरा, खेल निदेशक डा. आरपी सिंह, भारतीय वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव सहदेव यादव, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हंसा मनराल, लक्ष्मण पुरस्कार विजेता वेटलिफ्टर ललित पटेल, संजीव गोंसाई, आयोजन सचिव रंजीत सिंह व अन्य मौजूद थे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन खेलमंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया। इस मौके पर विधायक डा. नीरज बोरा, खेल निदेशक डा. आरपी सिंह, भारतीय वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव सहदेव यादव, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हंसा मनराल, लक्ष्मण पुरस्कार विजेता वेटलिफ्टर ललित पटेल, संजीव गोंसाई, आयोजन सचिव रंजीत सिंह व अन्य मौजूद थे।

बालिका 40 किग्राः- स्वर्णः शिवानी यादव (बागपत), रजतः रितू (लखनऊ), कांस्यः रवीना कुमारी (आगरा), यूथ बालिका 45 किग्राः स्वर्णः अंजली पटेल (चंदौली), रजत: राधा सोनी (लखनऊ), कांस्य: कशिश यादव (जौनपुर)।
45 किलो बालिका जूनियर:- स्वर्णः अंजली पटेल (चंदौली), रजतः राधा सोनी (लखनऊ), कांस्यः शिवानी (सहारनपुर)।
49 किग्रा यूथ बालकः‘- स्वणः अंशू सैनी (बागपत), रजतः सचिन (गोरखपुर), कांस्यः रूपेंद्र सिंह (फर्रुखाबाद), 55 किग्रा यूथः-स्वर्णः अरविन्द यादव (जौनपुर), रजतः विशाल कुमार (मुजफ्फरनगर), कांस्यः अश्वनी कुमार (बागपत), पुरुष 55 किग्राः-स्वर्णः सलीम (सहारनपुर), रजतः अरविंद यादव (जौनपुर), कांस्यः राहुल राना (सहारनपुर)।