स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में इस बार पुरुष और महिला हॉकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को मात देकर इतिहास रचते हुए कांस्य पदक जीता तो महिला हॉकी टीम पर सबकी नजर है.हालांकि इस बीच एक अपमानजनक घटना तब हो गयी महिला हॉकी टीम की मेंबर वंदना कटारिया के परिवार वालो से शर्मनाक हरकत की गयी और वंदना पर जातिसूचक टिप्पणी की गयी.
इस बारे में वंदना कटारिया के परिवार वालो ने आरोप लगाया कि घर पर आकर बदतमीजी करने वाले लोग कह रहे थे कि भारतीय टीम की इसलिए हार हुई क्योंकि टीम में जरूरत से अधिक दलित खिलाड़ी हैं. वही उनके भाई ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में बोला क 3-4 युवा लड़के पटाखे फोड़ते हुए घर के बाहर नाच रहे थे.
उन्होंने कहा कि मेरी जाति के लोग नेशनल टीम में कैसे खेल सकते हैं. उन्होंने हमें जान से मारने की भी धमकी भी दी. हमने इसकी पूरी जानकारी पुलिस को देते हुए शिकायत दर्ज कराई है. चन्द्रशेखर के अनुसार ‘उनमें से दो हॉकी खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
हरिद्वार पुलिस ने आईपीसी धारा 504 और एससी/एसटी अधिनियम के तहत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. हरिद्वार के सिडकुल पुलिस स्टेशन के एसएचओ के मुताबिक एक एक आरोपी हिरासत में है. इसके साथ जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. बताते चले कि ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वंदना कटारिया ने गोल की हैट्रिक लगाई थी.
हालांकि सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने अर्जेंटीना से लड़ कर हारी. कांस्य पदक के लिए भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच आज मैच होगा. इससे पहले, सेमीफाइनल मैच में महिला टीम को अर्जेंटीना से हार मिली थी.