स्पोर्ट्स

इस गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में सर्वाधिक छक्के खाने के मामले में बना नंबर 1

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का दूसरा क्वालिफायर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया। यह मैच राजस्थान ने जीतकर फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब 29 मई को आईपीएल 2022 का फ़ाइनल मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

शुक्रवार को खेले गए मैच में आरसीबी (RCB) के एक गेंदबाज के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इस खिलाड़ी का नाम है मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)। इस खिलाड़ी के नाम आईपीएल के इतिहास में किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने का अनचाहा रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज था।

आरसीबी (RCB) के तेज गेंदबाज सिराज (Mohammed Siraj) के नाम आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईपीएल के इस सीजन में सिराज ने सर्वाधिक 31 छक्के खाए। सिराज के अलावा उनके टीम के वानिंदु हसरंगा ने भी इस सीजन में 30 छक्के खाए।

सिराज (Mohammed Siraj) से पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज डव्रेन ब्रावो के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2018 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए पूरे सीजन में 29 छक्के खाए थे। ब्रावो के बाद 2015 में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 28 छक्के खाए थे। चहल आईपीएल 2022 में भी अब तक 27 छक्के खा चुके हैं और उन्हें अभी फाइनल मुकाबला भी खेलना है।वहीं, आईपीएल का यह सीजन सिराज के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा है। सिराज ने 15 मैचों में महज नौ विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button