शमी की वाइफ हसीन जहां के इस पोस्ट से खड़ा हो सकता है विवाद


स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने प्रदर्शन के चलते अक्सर मैदान में चर्चा में रहते है और उनका अपनी वाइफ हसीन जहां से पूरे देश के सामने आया है और ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था. इसी बीच हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट डाल दिया है जिससे नया विवाद खड़ा हो सकता है.

दरअसल, हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो साझा की है लेकिन यहां उन्होंने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी बेटी के नाम से पापा का नाम हटा दिया है. उन्होंने अपने सरनेम के साथ अपनी बेटी का नाम लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘आयरा जहां’.
बताते चले कि हसीन जहां ने कुछ वर्ष पूर्व पहली बार शमी पर घरेलू हिंसा और बाहर अफेयर होने के गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद बीसीसीआई ने शमी से किनारा किया था. इसके बाद हसीन जहां की शिकायत के आधार पर मोहम्मद शमी पर पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज हुई थी. विवाद के ठंडा होने के बाद शमी का करियर पटरी पर लौट आया
बीसीसीआई ने उनको वापस अनुबंध सूची में शामिल किया था. उसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार यादगार प्रदर्शन किया जिसमें वर्ल्ड कप में हैट्रिक शामिल रही. शमी चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में भी वो टीम इंडिया में नहीं होंगे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos