राज्यस्पोर्ट्स

ओमान दौरे के लिए मुंबई टीम के कप्तान होंगे शम्स मुलानी

स्पोर्ट्स डेस्क : ओमान के दौरे पर 14 सदस्यीय मुंबई क्रिकेट टीम में बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी कप्तान होंगे. इस दौरे पर तीन टी-20 और 50 ओवर के इतने ही मैच खेले जाएंगे. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपनी वेबसाइट पर दौरे के लिए टीम घोषित की. मुलानी ने रेलवे के खिलाफ डेब्यू करने के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 विकेट झटके और 965 रन बनाये हैं.

टीम में जगह बनाने वालों में एक वनडे और 13 टी-20 खेलने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी हैं. एक समाचार एजेंसी ने पहले खबर दी थी कि ओमान क्रिकेट (ओसी) ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय घरेलू क्रिकेट की सफल टीम मुंबई को उनके खिलाफ टी-20 मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया है.

टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में होगी. एमसीए के एक अधिकारी ने बोला कि टीम 19 अगस्त को ओमान पहुंचेगी और तीन सितंबर को वहां से वापस लौटेगी. मुंबई ने पहले ही घरेलू दिग्गज अमोल मजूमदार को आगामी घरेलू सीजन के लिए टीम का कोच नियुक्त किया है.

मुंबई टीम: शम्स मुलानी (कप्तान), आकर्षित गोमेल, हार्दिक तमोरे, अरमान जाफर, चिन्मय सुतार, शिवम दुबे, अमन खान, सुजीत नाइक, यशस्वी जायसवाल, शशांक अटर्डे, मोहित अवस्थी, सैराज पाटिल, दीपक शेट्टी और धुरमिल मटकर

Related Articles

Back to top button