लखनऊस्पोर्ट्स

शमशुल हसन शमसी ट्राफी: आरईपीएल की जीत में चमके विपिन

लखनऊ: मैन ऑफ द मैच विपिन चंद्रा (22 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी की सहायता से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने बुधवार को शमशुल हसन शम्सी क्रिकेट ट्राफी के पहले मैच में एलडीए कोचिंग सेंटर को 91  रन से हराया. एलडीए स्टेडियम पर आरपीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कृतज्ञ सिंह (नाबाद 60 रन, 67 गेंद, 6 चौके) के अर्द्धशतक से निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 205 रन बनाए.

प्रियांशु ने 36, विपिन चंद्रा ने 34 और अभय द्धिवेदी ने 27 रन जोड़े. एलडीए कोचिंग सेंटर से लेग स्पिनर जीशान अंसारी और मनीष शर्मा ने दो-दो विकेट झटके. उत्कर्ष अवस्थी, अक्शदीप नाथ और तेजस्व राज को एक-एक विकेट मिला. जवाब में विपिन चंद्रा की गेंदबाजी के आगे एलडीए कोचिंग सेंटर के बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम 114  रन पर सिमट गई.  दीपक शर्मा ने स्वार्धिक 24, जीशान अंसारी ने 20, तेजस्व राज ने नाबाद 19  और समस्त ने 15 रन जोड़े जबकि स्टार बल्लेबाज अक्शदीप नाथ आठ रन ही बना सके. आरईपीएल से विपिन ने 5 विकेट झटके. कृतज्ञ को दो विकेट मिले. इससे पहले टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि अनुराग मिश्रा (शहर अध्यक्ष बीजेपी) ने किया. गुरूवार को आरईपीएल क्रूसेडर्स का सामना एलसीए से होगा.

नीला चौधरी मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट: अभिनव व अमन के शतक से एएस हॉस्टल जीता

लखनऊ: अभिनव चौरसिया (168) और अमन अग्रहरि (105) शतकों की सहायता से एएस हॉस्टल ने नीला चौधरी मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट ट्राफी के लीग मैच में डैबल स्कूल क्रिकेट क्लब को 306  रन से हराया. अवध स्कूल मैदान पर एएस हॉस्टल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40  ओवर में दो विकेट पर 373 रन बनाए. डैबल क्लब से दिव्य कुमार ने दो विकेट लिए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डैबल क्लब 67 रन ही बना सकी. विशाल यादव (14) ही दहाई का आकड़ा पार सके. एएस हॉस्टल से नवनीत ने पांच विकेट झटके। इसी मैदान पर एक अन्य मैच में आस्का हॉस्टल ग्रीन ने एलसीए हॉस्टल को सात विकेट से हराया. एलसीए हॉस्टल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गर्व (27) और अदीब (23) की पारी से 40 ओवर में 9  विकेट पर 125  रन बनाए. आस्का से शुभांशु सिंह ने तीन विकेट चटकाए. जवाब में अर्पित गोस्वामी (67) के अर्धशतक से आस्का हॉस्टल ने लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Related Articles

Back to top button