शेन वॉटसन ने कहा-नए नियमों से ज्यादा जटिल होगी बीबीएल
स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 10 दिसंबर से शुरू हो रही बिग बैश लीग (बीबीएल) में इस बार नए नियम लागू किये गए जिसकी लगातार आलोचना हो रही है. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर शेन वॉटसन ने इसके लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आलोचना की है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इस बार बीबीएल के 10वें सीजन में पावर सर्ज, एक्स फैक्टर प्लेयर और बैश बूट को लागू करने का फैसला लिया है. वैसे शेन वॉटसन से पहले कीवी ऑलराउंडर जिमी नीशाम भी बीबीएल के नये नियमों की आलोचना की थी.
वॉटसन के अनुसार बीबीएल पावर सर्ज, एक्स फैक्टर प्लेयर और बैश बूट जैसे नियम लागू होने का कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने बोला कि, मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि लोग किसी चीज को पुनर्जीवित करने की कोशिश में क्यों लगे हैं जबकि वो खत्म नहीं हुई है. आईपीएल के 13वें सत्र के बाद रिटायरमेंट लेने वाले वॉटसन के अनुसार, ये बदलाव खेल के लिए ज्यादा जटिल होंगे. इससे खिलाड़ी और कोचों के साथ दर्शकों के लिए भी जटिलता होगी क्योंकि इन नियमों की निचले स्तर पर परख नहीं होगी. वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया से 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 10,950 रन बनाये है और 291 विकेट भी झटके होंगे.
इस नए नियमों के चलते पावर सर्ज में दो ओवर का पावर प्ले ओवर होगा जिसे बल्लेबाजी टीम पारी के अंतिम 10 ओवरों में कभी भी ले सकती है. इस दौरान 30 गज से बाहर केवल दो फील्डर रहेंगे. इसके लिए हर पारी की शुरुआत में होने वाले छह ओवर का पावर प्ले को घटाकर चार ओवर का कर दिया गया है.
वही टीमें 10वें ओवर के बाद एक्स फैक्टर प्लेयर का प्रयोग कर सकेंगी जिसे बल्लेबाज या फील्डिंग टीम में एक गेंदबाज की जगह मिलेगी जिसने एक ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं की होगी. वही ‘बैश बूट’ नियम में बोनस प्रतियोगिता अंक मिलेगा जो दूसरी पारी के 10 ओवर होने के बाद उस टीम को मिलेगा. जिसने 10 ओवर के बाद ज्यादा रन बनाये होंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।