17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे शनि, इन राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन
नई दिल्ली : हिंदू ज्योतिष व पंचांग में शनि ग्रह का काफी महत्व बताया गया है और शनि ग्रह के राशि परिवर्तन का सभी राशि के जातकों पर असर होता है। हर जातक को अपने जीवन में एक बार तो शनि की साढ़े साती का सामना तो करना ही पड़ता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक 17 जनवरी 2023 को शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने से धनु राशि वालों से शनि की साढ़ेसाती हट जाएगी। ऐसे में साल 2023 में धनु राशि वालों को कई शुभ समाचार मिल सकते हैं। दरअसल धनु राशि (sagittarius) वाले जातकों पर से शनि की साढ़े साती खत्म होने वाली है।
तुला राशि (Libra) के जातकों को शनि राशि परिवर्तन से लाभ मिलेगा। शनि का गोचर आपकी राशि के पंचम भाव में हो रहा है। शनि के कुंभ राशि में जाने से आपको शनि ढैय्या से मुक्ति मिलेगी। इस अवधि में आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। आय में वृद्धि के संकेत हैं। साझेदारी में किया गया काम लाभकारी साबित होगा।
धनु राशि के तीसरे भाव में शनि गोचर (Saturn transit) होगा। इस राशि के जातकों के लिए शनिदेव का कुंभ राशि में जाना शुभ रहेगा। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शनि की दृष्टि आपकी राशि के पंचम, भाग्य और 12वें भाव में रहेगी। शनि गोचर से आपको शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी। आर्थिक मोर्चे पर लाभ होगा। नौकरी में प्रमोशन के आसार हैं।
वृषभ राशि (Taurus) के दशम भाव में शनि गोचर होगा। कुंभ राशि में शनि के आने से आपके अच्छे दिन आएंगे। शनि आपके भाग्य भाव को प्रभावित करेंगे। शनि के प्रभावसे आपको हर क्षेत्र में सफलता (Success) हासिल होगी। व्यापार में लाभ होगा। विदेश यात्रा के योग बनेंगे। आर्थिक मामलों में उन्नति संभव है। पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
मिथुन राशि के भाग्य भाव में शनिदेव गोचर करेंगे। शनि के कुंभ राशि में जाते ही आपको शनि ढैय्या से मुक्ति मिलेगी। शनि की दृष्टि आपके लाभ, तीसरे व छठवें भाव में होने से आपका भाग्योदय होगा। नौकरी व व्यापार में लाभ मिलेगा। परिवार में खुशियां आएंगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।