शांतनु ने हरिद्वार में किया 3029 लावारिस मृत लोगों का श्राद्ध, 4 लावारिस अस्थियों को किया विसर्जित
हमीरपुर : मिशन लावारिस के बैनर तले हमीरपुर के शांतनु ने शनिवार को सर्वपितृ श्राद्ध के मौके पर 3,029 दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्राद्ध किया। शांतुनु पिछले 28 वर्ष से हरिद्वार हर की पौड़ी ब्रह्म कुंड में लावारिस दिवंगत आत्माओं का श्राद्ध करते आ रहे हैं। इसके अलावा शनिवार को ही 4 लावारिस लोगों की अस्थियों का विसर्जन भी गंगा जी में किया गया।
शांतनु कुमार ने बताया कि पिछले 28 वर्ष से वह इस कार्य में लगे हैं। हिमाचल में जहां कोई भी लावारिस शव की सूचना मिलने पर उस शव को जलाने के बाद दिवंगत की अस्थियां अपने ही खर्च पर हरिद्वार में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विसर्जित की जाती है।
मिशन लावारिस ने कोरोना काल में भी सराहनीय कार्य किया। इस बार प्राकृतिक आपदा में कोई लोगों की जान चली गई। ऐसे में जिन शवों की शिनाख्त नहीं हुई, उनकी अस्थियां मिशन लावारिस की ओर से हरिद्वार में विसर्जन किया गया। शनिवार को 3,029 दिवंगत आत्माओं का श्राद्ध, पिंडदान के साथ फलदान वस्त्रदान 11 ब्राह्मण को भोजन कराया गया।
शांतनु अपनी कमाई का चौथाई हिस्सा इन धार्मिक कामों में खर्च करते हैं। हमीरपुर-मिशन लावारिस के बैनर तले हमीरपुर के शांतनु शनिवार को हरिद्वार में सर्वपितृ श्राद्ध के मौके पर 3,029 दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्राद्ध करते हुए।