टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

कानून हाथ में लेने को बढ़ावा दिया जा रहा, यह देशहित में नहीं : शरद पवार

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को यहां कहा कि ऐसा “माहौल बनाया जा रहा है” कि कानून को अपने हाथ में लेना सही है, लेकिन यह देश के लिए अच्छा नहीं है।

पवार ने राकांपा द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में कहा कि उनकी पार्टी कानून व्यवस्था और संविधान के आदर्शों से कभी समझौता नहीं करेगी। वह जाहिर तौर पर, गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत में हुई हत्या का जिक्र कर रहे थे।

पवार ने कहा, “जब समाज में कोई व्यक्ति कुछ गलत काम करता है, तो ऐसे व्यक्ति से निपटने के लिए कानून में प्रावधान हैं। लेकिन कानून और संविधान का पालन नहीं करके और कानून को अपने हाथ में लेकर… कुछ कदम उठाए जाते हैं। यह माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि ऐसा करना सही है, लेकिन यह देश के लिए अच्छा नहीं है।”

कार्यक्रम में राकांपा के कई नेताओं ने भाग लिया जिनमें अजित पवार, सुप्रिया सुले, फौजिया खान, मोहम्मद फैजल, छगन भुजबल, अनिल देशमुख आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button