राजनीति

शरद पवार ने की नितिन गडकरी की जमकर तारीफ, बोले- उन्होंने दिखाया कैसे होते हैं विकास के काम

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने देश में सड़कों पर हुए काम को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की है। पवार ने कहा कि नितिन गडकरी ने दिखाया है कि विकास के लिए कैसे अपने पद की ताकत का इस्तेमाल किया जाता है। नितिन गडकरी ने शनिवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर में हाइवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने गडकरी की तारीफ में ये बातें कही हैं।

शरद पवार ने यहां कहा, मैं इस कार्यक्रम में शामिल हुआ क्योंकि मुझे बताया गया था कि गडकरी अहमदनगर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं और वह चाहते हैं कि मैं उपस्थित रहूं। इस पर मैं हाजिर हुआ हूं। किसी प्रोजेक्ट की आधारशिला रखे जाने की रस्म हो जाने के बाद अक्सर लंबे समय तक उस पर काम नहीं होता है, लेकिन जब गडकरी की परियोजनाओं की बात आती है, तो नीव रखे जाने के कुछ दिनों के भीतर ही काम शुरू हो जाता है। गडकरी इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण हैं कि कैसे एक जनप्रतिनिधि देश के विकास के लिए काम कर सकता है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने आगे कहा, मुझे याद है कि जब गडकरी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी तो 5,000 किलोमीटर का काम किया जा चुका था। उनके पद संभालने के बाद यह आंकड़ा 12,000 किमी को पार कर गया है। गडकरी ने क्या कहा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान कहा कि किसी देश के विकास के लिए चार चीजें अहम होती हैं। ये हैं- पानी, बिजली, संचार और सड़कें। देश में कहीं भी इंडस्ट्री लगानी हो तो उद्योगपति यही चार चीजें देखते हैं। उद्योग आता है तो निवेश आता है और इससे रोजगार बढ़ता है। देश की गरीबी दूर करने के लिए रोजगार पैदा करना सबसे जरूरी है। रोजगार पैदा हो इसके लिए पानी, बिजली, सड़कें, संचार की व्यवस्था करनी जरूरी है।

Related Articles

Back to top button