टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

शरद पवार बोले गुजरातियों के लिए पीएम मोदी का रोड शो करना गलत

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने पवार ने मुंबई के घाटकोपर इलाके में रोड शो करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी ने गुजराती प्रभुत्व वाले एक इलाके में रोड शो किया। जब आप एक देश की अगुवाई कर रहे हैं तब जाति और धर्म के बारे में सोचना सही नहीं है। मुंबई जैसे शहर में रोड शो करना सही चीज नहीं है। लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। उन्हें इसकी वजह से परेशानी हुई।

रोड शो से पहले जागृति नगर और घाटकोपर स्टेशन के बीच मुंबई मेट्रो रेल सेवा सुरक्षा कारणों से निलंबित कर दी गई थी। पुलिस ने रोड शो की वजह से आस-पास की कुछ सड़कों को बंद किया और कुछ पर मार्ग परिवर्तित कर दिए। पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान मैं कई जगह प्रचार करने गया। लोगों की राजनीतिक सोच अब बदल चुकी है और इस वजह से मोदी अपना विश्वास खो चुके हैं। राज्य में महाविकास अघाडी के समर्थन में हवा है।

प्रधानमंत्री मोदी को ‘जिरेटोप’ पहनाने के लिए अजित पवार नीत राकांपा के नेता प्रफुल्ल पटेल की भी आलोचना की और कहा कि यह पूर्व केंद्रीय मंत्री की ‘लाचारी’ को दिखाता है। छत्रपति शिवाजी महाराज अक्सर ‘जिरेटोप’ पहना करते थे। पवार ने जिरे टोप विवाद पर कहा, जिरे टोप और महाराष्ट्र का इतिहास है। लाचारी की भी सीमा होती है। लेकिन अच्छा है कि उन्होंने कहा कि वह भविष्य में इसका ध्यान रखेंगे। वाराणसी में नामांकन दाखिल करने से पहले पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के सिर पर ‘जिरे टोप’ पहनाया, जिसे लेकर विवाद छिड़ गया। विपक्षी दलों ने इसकी काफी आलोचना की।

Related Articles

Back to top button