ज्ञान भंडारटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमहाराष्ट्रराजनीतिराज्य

कांग्रेस के शरद पवार ने ली राहत की सांस, जानें क्या है वजह

मुंबई (एजेंसी): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। शरद पवार ने अपना 4 दिनों का कार्यक्रम रद्द कर दिया है और 4 दिनों तक एकांतवास में रहेंगे। शरद पवार के मुंबई निवास सिलवर ओक पर 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 2 सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। इन सबका इलाज वरली स्थित अस्पताल में हो रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि सिलवर ओक पर तैनात सुरक्षा रक्षक सहित कर्मचारियों की कोरोना जांच रविवार को की गई थी। इनमें से 2 सुरक्षा रक्षक व 3 कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव पाई गई। इसके बाद शरद पवार की कोरोना जांच ब्रीच कैंडी अस्पताल में की गई लेकिन यह जांच रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव पाई गई है। इसलिए शरद पवार ने खुद चार दिनों तक किसी से न मिलने व सारा कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

टोपे ने बताया कि शरद पवार पिछले सप्ताह सातारा दौरे पर थे, वहां सहकार मंत्री बालासाहेब पाटील के संपर्क में सुरक्षा रक्षक आए थे। इसके बाद बालासाहेब पाटील की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव आई थी। इसी वजह से सिलवर ओक परिसर को पूरी तरह सेनिटाइज किया गया है।

Related Articles

Back to top button