टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कोरोना से शेयर मार्केट भी गिरा : पीएम मोदी लेंगे कोविड रिव्यू मीटिंग, केजरीवाल ने भी बुलाई आपातकाल बैठक

नई दिल्ली। चीन #ChinaCovidCases सहित दुनिया के अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों की खबरों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दोपहर में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें कोरोना से बचाव के हालात पर रिव्यू किया जाएगा। उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आपातकाल बैठक बुलाई है। शेयर मार्केट #stockmarketcrashपर भी कोरोना की खबरों का असर #StockMarket #Nifty देखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाईलेवल कमेटी में कोरोना की ताजा स्थिति की समीक्षा करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात कर सकते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली में कोरोना की ताजा स्थिति की समीक्षा करेंगे। शेयर मार्केट भी दो दिनों से नहीं उठा है। वाइन कंपनी #SulaVineyardslisting #SulaVineyardsIPO #wine #IPOs #IPOlisting #sharemarket का आईपीओ खुला है। लेकिन इससे निवेशक खुश नहीं हैं।

आपको बता दें कि चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के जिस सब वेरिएंट बीएफ-7 ने कहर बरपा रखा है। उसके चार मामले भारत में भी मिले हैं। इससे देश में सभी राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

24 घंटे में कोरोना के 5.37 लाख मामले, जापान में सबसे ज्यादा

चीन ही नहीं अब दुनियाभर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 5.37 लाख केस सामने आए हैं। 1396 लोगों की जान भी गई है। गत 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस जापान में मिले हैं। अमेरिका में भी 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां सिर्फ तेजी से आंकड़े नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि महामारी से लोगों की जान भी जा रही है।

Related Articles

Back to top button