व्यापार

3 रुपये का शेयर एक दिन में हो गया 2 लाख के पार, करोड़पति हुए निवेशक

नई दिल्ली: शेयर बाजार में एक स्टॉक ने हलचल मचा दी है। एक स्टॉक ने एक ही दिन में करीब 67 लाख फीसदी का रिटर्न हासिल किया है। यह स्टॉक 3 रुपये का था, जो बढ़कर 2,36,000 रुपये के पार पहुंच गया। इस स्टॉक के कारण इसके निवेशक रातोंरात करोड़पति बन गए।

यह स्टॉक एल्सिड इंवेस्टमेंट्स (Elcid Investment limited) का है। वर्तमान में इसकी एक शेयर की कीमत 2,48,000 रुपये से अधिक है और इसने MRF को पीछे छोड़ दिया है। MRF के एक शेयर की कीमत करीब एक लाख 20 हजार रुपये है। एक हफ्ते पहले यह स्टॉक 3.53 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। कंपनी ने अपने शेयर मूल्य को परखने के लिए एक विशेष नीलामी आयोजित की थी। इसके बाद हाइ बुक वैल्यू के के कारण कंपनी के शेयर एक ही दिन में 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये हो गए। गुरुवार को इसके एक शेयर की कीमत 2,48,000 रुपये के पार पहुंच गई। 2 दिन से इसके शेयर में अपर सर्किट लग रहा है।

बता दें कि 21 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर में कहा गया था कि 29 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों की कीमत तय करने के लिए स्पेशल ऑक्शन के माध्यम से चुनिंदा निवेश होल्डिंग कंपनियों को फिर से लिस्ट किया जाएगा। यह वह होल्डिंग कंपनियां थी, जिनके शेयर के भाव उनकी बुक वैल्यू से काफी अधिक छूट पर उपलब्ध थे। जब स्पेशल स्टॉक ऑक्शन के नतीजे जारी किए गए, तब पता चला कि इस स्टॉक का प्राइस 2,36,000 रुपये के पार पहुंच गया। बता दें कि एल्सिड इंवेस्टमेंट्स का मार्केट कैप 4725 करोड़ रुपये है।

इस कंपनी की एशियन पेंट्स में भी 1.28 फीसदी हिस्सेदारी है। केवल एशियन पेंट्स में ही एल्सिड के 3616 करोड़ रुपये हैं। कई लोगों को शक हुआ कि कुछ फ्रॉड या टेक्निकल फॉल्ट तो नहीं हुआ है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। सेबी के कहने पर ही इस स्टॉक को लिस्ट किया गया है।

Related Articles

Back to top button