शेयर में गिरावट, सेंसेक्स 1203 अंक और निफ्टी 344 अंक टूटा
मुंबई। देश में काेरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ितों की संख्या में तीव्र बढोतरी होने और लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियों में रूक जाने के कारण शेयर बाजार में बुधवार को भारी बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का सेंसेक्स 1203 अंक और निफ्टी 344 अंक टूट गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1203.18 अंक टूटकर 28265.31 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 343.95 अंक गिरकर 8253.80 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससेे मिडकैप 2.18 प्रतिशत उतरकर 10339.98 अंक पर और स्मॉलकैप 1.06 प्रतिशत फिसलकर 9506.91 अंक पर रहा।
बीएसई में सभी समूहों में गिरावट रही। इसमें सीडी में सबसे कम 0.59 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि आईटी में सबसे अधिक 5.58 प्रतिशत, टेक में 5.51 प्रतिशत और बैंकिग 5.31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 2376 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1112 बढ़त और 1101 गिरावट में रहे जबकि 163 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर सभी बड़े सूचकांक लाल निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 3.81 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स् 4.01 प्रतिशत, जापान का निक्केई 4.50 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.19 प्रतिशत, , दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.94 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.57 प्रतिशत की गिरावट में रहा।