करिअर

औंधे मुंह गिरे अडानी ग्रुप के शेयर, 20% तक टूटे कई शेयर, रिश्वतखोरी के आरोप के बाद चौतरफा नुकसान

मुंबई: न्यूयॉर्क में एक अमेरिकी जिला न्यायालय द्वारा अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी पर कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी योजना से जुड़ने का आरोप लगाये जाने के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार को भारतीय अरबपति गौतम अडानी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि Adani Stocks में भारी गिरावट अमेरिका से आयी एक खबर के बाद देखने को मिली है, जिसमें अरबपति गौतम अडानी पर बड़े आरोप लगाये गये हैं। गुरुवार को शेयर बाजार में मचे कोहराम के बीच सबसे ज्यादा भारतीय अरबपति गौतम अडानी के शेयर फिसले। कुछ स्टॉक्स तो 20 फीसदी तक फिसल गये।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स लाल निशान पर खुला Adani Green Energy (20%), Adani Power(13।75%), Adani Ports (10।00%), Adani Wilmar (9।51%) गिरकर ट्रेड कर रहे थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स लाल निशान पर खुला और कुछ ही मिनटों में 400 अंकों की गिरावट के साथ 77,110 के लेवल पर पहुंच गया। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124 अंक फिसलकर 23,383 के लेवल पर आ गया। इस बीच गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

बीएसई का सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 77,110 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया, तो वहीं निफ्टी 23,338 के स्तर तक फिसल गया। इससे पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने उड़ान भरी थी, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछला था, लेकिन आज अमेरिकी अदालत के आरोप के बाद भारतीय शेयर बाजार खास कर अडानी के शेयर फिसल गये।

Related Articles

Back to top button