राष्ट्रीय

कांग्रेस पर तीखे वार, थरूर पर प्यार ! सदन में पीएम मोदी के शायराना प्रहार

नई दिल्ली: लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार (8 फ़रवरी) को कांग्रेस की पुरानी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने UPA सरकार को घोटालों का दशक बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर अवसर को आपदा में बदला। खास बात है कि एक तरफ जहां पीएम मोदी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे। वहीं, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर को किया उनका ‘धन्यवाद’ भी सुर्ख़ियों में रहा। रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी के संबोधन के दौरान कांग्रेस के कई सांसदों ने वॉकआउट किया। इसके बाद जब विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने सदन में वापसी की, तो लौटने वालों में सबसे पहले थरूर थे। इसके कारण पीएम मोदी ने अपने भाषण के बीच में ही कह दिया ‘थैंक्यू शशि जी।’ अब पीएम मोदी ने धन्यवाद किया ही था कि पीछे से भाजपा सांसदों का शोर शुरू हो गया, जहां वे कह रहे थे, ‘कांग्रेस का बंटवारा हो गया।’

कांग्रेस सांसद थरूर ने भी पीएम मोदी के भाषण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री ने अच्छी स्पीच दी, मगर उन्होंने विपक्ष की ओर से पूछे गए किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।’ थरूर ने कहा कि, ‘इसके अलावा UPA शासन के दौरान आतंकी हमलों को लेकर कांग्रेस पर प्रधानमंत्री का हमला करना सही नहीं है। वे कांग्रेस पर नहीं, बल्कि भारत पर हमले थे। हम पुलवामा, उरी, पठानकोट, सगरोटा का राजनीतिकरण नहीं किया। नरेंद्र मोदी जी देश के लिए बोलिए।’ खास बात है कि थरूर का केरल दौरा सुर्ख़ियों में रहा था। कहा जा रहा था कि थरूर राज्य की सियासत में सक्रियता बढ़ा रहे थे। अटकलें थी कि इससे कांग्रेस के कई बड़े नेताओं में हड़कंप मच गया था। साथ ही उनके कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए थे।

वहीं, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि UPA सरकार के 2004 से 2014 तक का काल आजादी के इतिहास में सर्वाधिक घोटालों का दशक रहा है और संप्रग सरकार के इन दस वर्षों के कार्यकाल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोने में भारत के लोग असुरक्षित महसूस करते थे। प्रधानमंत्री ने हिन्दी के जाने माने हास्य कवि काका हाथरसी और कवि दुष्यंत कुमार की कविताओं की कुछ पंक्तियों के माध्यम से लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने, राहुल गांधी द्वारा मंगलवार को सदन में दिए भाषण के परोक्ष संदर्भ में कहा कि कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा इकोसिस्टम, समर्थक…उछल रहे थे और खुश होकर कहने लगे, ये हुई न बात! प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए बहुत अच्छे तरीके से कहा गया है, ‘ये कह-कहकर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।’

विपक्ष के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को बिना सिर-पैर की बातें करने के आदी होने के चलते यह भी याद नहीं रहता कि पहले क्या कहा था। उन्होंने कहा कि, ‘इन जैसों के लिए कवि दुष्यंत कुमार ने काफी अच्छी बात कही है- तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं…।’

Related Articles

Back to top button