लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शाश्वत ठाकुर (43 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से ब्रेवर्स क्लब ने बाबू बनारसी दास डी डिवीजन लीग के मैच में लखनऊ हंटर्स क्लब को 7 विकेट से मात दी। जयपुरिया खेल मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ हंटर्स ने 34.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 192 रन बनाए। मोहमद मुदस्सिर ने 63, सरफराज उल हक 60 तथा सुफियान ने 29 रन बनाए। शाश्वत ठाकुर ने 4, साकेत मिश्रा 3 तथा विपुल सिंह और सैय्यद नदीम ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में ब्रेवर्स क्लब ने नारायण सिंह (43 रन, 39 गेंद, छह चौके, 1 छक्के),, अभिजीत गौड़ (40), अजय कुमार (47) तथा फैज खान (नाबाद 39) की पारियों से 32.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
आकाश का दोहरा शतक
माइक्रोलिट मैदान पर मैन ऑफ द मैच आकाश उपाध्याय (214 रन, 99 गेंद, 39 चौके, 2 छक्के) के शानदार दोहरे शतक से लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने डी डिवीजन मैच में दिव्ययुग आश्रम क्लब को 389 रन से हराया। मात्र छह खिलाडिय़ों के साथ मैदान पर उतरी दिव्ययुग आश्रम टीम के विरुद्ध आकाश उपाध्याय ने कम खिलाडिय़ों के साथ क्षेत्ररक्षण कर रही विरोधी टीम का भरपूर फायदा उठाते हुए 214 रनों की पारी खेली जबकि श्याम सिंह ने 82, रोहित गुप्ता ने 67, शुभम मिश्रा ने 23 रन बनाए। सौरभ गुप्ता ने 2 विकेट लिया। जवाब में दिव्ययुग आश्रम 42 रनों पर सिमट गई। शुभम मिश्रा ने 3 व हिमांशु यादव ने 2 विकेट लिया।
अभिनव के अर्धशतक से आस्का को मिली जीत
मैन ऑफ द मैच अभिनव चौरसिया (नाबाद 52) के अर्धशतक से आस्का हॉस्टल ने दीपक सक्सेना स्मारक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में कूह स्पोर्ट्स क्लब को 6 विकेट से हराया। आर्यवर्त खेल मैदान पर कूहू स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए। प्रियांश ने 39 तथा अथर्व सिंह ने 31 रन बनाए। सौभाग्यं ने 3 तथा आदित्य सिंह, सुधांशु सिंह और अरमान मलिक ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में आस्का हॉस्टल ने 4 विकेट पर 145 रन बना लिए। अभिनव चौरसिया ने नाबाद 52 तथा मोंटी सोनकर ने 18 रन बनाए। विपिन कुमार ने 2 विकेट लिया।