स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए गेंदबाज़ी कोच के रूप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट को नियुक्त किया गया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है. समझा जाता है कि आगामी व्यस्त इंटरनेशनल शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये नियुक्ति की है.
दरअसल अफगानिस्तान को अगले महीने श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी, जो वनडे विशव कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे. नवंबर में अफगानिस्तान को होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट खेलेगी. इससे पहले अफगानिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भी भाग लेगा.
उसे भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालीफाइंग राउंड से आने वाली दो टीमों के साथ ग्रुप दो में रखा है. बताते चले कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टेट ने 2005 और 2016 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट, 35 वनडे और 21 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी जो वनडे की दूसरी तेज गेंद थी.
उन्होंने 2017 में चोट की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. टेट ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबोर्न रेनेगेड्स के साथ और अबु धाबी टी-10 लीग में बांगला टाइगर्स के साथ बॉलिंग कोच के रूप में काम किया है. टेट इस वर्ष रॉयल लंदन वनडे कप के लिए डरहम कोचिंग सेट अप का भी हिस्सा हैं.