लखनऊस्पोर्ट्स

शीला चतुर्वेदी स्मारक ऑल इण्डिया ओपन शतरंज: बिहार के वाईपी श्रीवास्तव बने चैंपियन

लखनऊ:बिहार के वाईपी श्रीवास्तव ने प्रथम श्रीमती शीला चतुर्वेदी स्मारक ऑल इण्डिया ओपन शतरंज प्रतियोगिता के सातवे व अन्तिम दौर में लखनऊ के पवन बाथम को मात देकर 6.5 अंको के साथ खिताब पर कब्जा जमा लिया. यूपी शतरंज संघ के तत्वावधान में अविजय शतरंज अकादमी के द्वारा महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज, मोतीनगर में सम्पन्न इस प्रतियोगिता के अन्तिम दौर के बाद वाराणसी के गोविन्द कुमार ने फैजाबाद के दीपक कुमार मौर्या को पराजित कर 6 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. कानपुर के विवेक कुमार शुक्ला ने दिल्ली के हृदय पंचाल से पूरा अंक झटक कर 5.5 अंक सहित तीसरा स्थान प्राप्त किया.
मीतांश दीक्षित, तनिष्क गुप्ता, सृजन सक्सेना, आर्यन सिंह, महक सिंघल ने भी अव्वल
अंडर 9 आयु वर्ग में लखनऊ के मीतांश दीक्षित 4 अंको सहित विजेता बने. अंडर 13 आयु वर्ग में दिल्ली के हृदय पांचाल नें 4.5 अंको सहित पहला स्थान प्राप्त किया. अंडर 15 आयु वर्ग में 4.5 अंक लेकर लखनऊ के तनिष्क गुप्ता नें बाजी मारी. अंडर 17 आयु वर्ग में मैनपुरी के सृजन सक्सेना4 अंक बनाकर विजेता बने. अंडर 19 आयु वर्ग में लखनऊ के आर्यन सिंह 4.5 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे. महिला वर्ग में लखनऊ की महक सिंघल नें 4 अंक अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि वेटरन वर्ग में कानपुर के गोविन्द चतुर्वेदी 5 अंकों सहित विजयी रहे. समापन समारोह में मुख्य अतिथि टीपी हवेलिया (उपाध्यक्ष यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन), डा.भूपेन्द्र सिंह (समाजवादी पार्टी प्रदेश महासचिव), डा.अभिमन्यु चतुर्वेदी (ट्रस्टी अविजय चेरिटैबल ट्रस्ट), मोहिनी चतुर्वेदी (सीईओ अविजय चैरिटेबल ट्रस्ट) ने पुरस्कार वितरित किये.

Related Articles

Back to top button