स्पोर्ट्स

शिखर धवन ने मानी अपनी गलती, उनके इस खराब फैसले से पंजाब किंग्स हुई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार रात मिली हार के बाद पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को 15 रनों से धूल चटाई। मैच के बाद कप्तान शिखर धवन ने अपनी गलती मानी कि आखिरी ओवर हरप्रीत बरार से कराना उन्हें महंगा पड़ गया। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजों की भी जमकर क्लास लगाई। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 213 रन लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 198 रनों तक ही पहुंच पाई। मेजबान टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 94 रनों की तूफानी पारी जरूर खेली मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाई।

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इस हार के बाद कहा ‘यह निराशाजनक था। हमने पहले छह ओवर में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी नहीं की, जिस तरह गेंद स्विंग हो रही थी, हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे। यह काफी करीबी मैच था। उस नो बॉल के बाद उम्मीद थी, लिवी (लियाम लिविंगस्टोन) ने शानदार पारी खेली, दुर्भाग्य से हम दूसरी तरफ नहीं पहुंच सके। आखिरी ओवर में स्पिन गेंदबाजी करने का मेरा फैसला उल्टा पड़ गया। मोमेंटम वहीं से शिफ्ट हुआ। इससे पहले मेरे तेज गेंदबाजों पर 18-20 रन की मार पड़ी थी। वो दो ओवर हमें महंगे पड़े थे।’

उन्होंने आगे कहा ‘हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में गेंद को ऊपर पिच नहीं कराया। यही योजना थी और दुर्भाग्य से वे इसे क्रियान्वित नहीं कर सके। इस तरह के विकेट में, चाहे हम विकेट लें या न लें, हमें सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए जो हम लंबे समय से नहीं कर रहे हैं। इससे हमें दुख हो रहा है। हर पावरप्ले में हम 50-60 रन दे रहे हैं, हमें विकेट भी लेने चाहिए। हमें पता था कि यह 1-2 ओवर तक स्विंग होगी। हमने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया, मैं आउट हो गया और पहला ओवर भी मेडन था – हमने वहां छह गेंदें गंवाईं।’

इस हार के बाद पंजाब किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें ना के बराबर रह गई है। दरअसल, अब पीबीकेएस अपना आखिरी मैच जीतकर अधिकतम 14 प्वाइंट्स तक ही पहुंच पाएगी जो इस साल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नाकाफी होंगे। हालांकि अधिकारिक रूप से वह अभी भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button