मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए शिखर धवन दिल्ली के कप्तान


स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट की शुरुआत 10 जनवरी से मुश्ताक अली ट्रॉफी से हो रही है. इस सीरीज के लिए दिल्ली टीम में इशांत शर्मा को चयनित किया गया है.इसके साथ दिल्ली टीम के कप्तान शिखर धवन बने है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज से बाहर शिखर धवन यूथ प्लेयर्स को प्रोत्साहित कर सकते है. यूएई में हुए आईपीएल के दौरान चोटिल होने के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से इशांत शर्मा बाहर हुए थे और खबर आई कि इशांत सभी मुकाबलों के लिये नहीं मौजूद रहेंगे.
दस जनवरी से शुरू हो रही मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 लीग के के मैच भारत के कई हिस्सों में होंगे. शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था और दूसरे टी-20 में अर्धशतक मारा था. दिल्ली की चयनित टीम में 42 सदस्य है जिसमें अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान उन्मुक्त चंद, नीतीश राणा, पवन सुयाल और मनन शर्मा भी हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।



