स्पोर्ट्स

इस स्टार ओपनर की वजह से खत्म हो सकता है शिखर धवन का करियर!

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को कभी भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माना जाता था. रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी काफी हिट थी, लेकिन ये दिग्गज बल्लेबाज काफी दिनों से टीम से बाहर है. ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया के ही एक काबिल बल्लेबाज ने ले ली है. इस खिलाड़ी की वजह से शिखर का करियर खतरे में पड़ गया है. वहीं कुछ युवाओं ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.

काफी दिनों से हैं टीम से बाहर
स्टार बल्लेबाज शिखर धवन काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. धवन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था. उसके बाद शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. टी20 और वनडे क्रिकेट से भी वो बाहर हैं. हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी धवन को बाहर बैठना पड़ा था. ऐसे में उनके करियर पर तलवार लटक गई है.

ये खिलाड़ी खत्म कर सकता है करियर
केएल राहुल ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. भारत के लिए उन्होंने हर फॉर्मेट में रन बनाए है. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाज खौफ खाते हैं. अब राहुल ने खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ अपनी हिट ओपनिंग जोड़ी बना ली है. टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में राहुल ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था. टेस्ट क्रिकेट राहुल ने अपना जलवा कायम रखा है. राहुल के साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल जैसे युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है.

टीम इंडिया के लिए बंद हो चुके हैं दरवाजे!
टीम इंडिया में शिखर धवन की वापसी नामुमकिन नजर आती है, क्योंकि राहुल ने ओपनर के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली है. सेलेक्टर्स आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भी धवन को भारतीय टीम के लिए नहीं चुन रहे हैं. कई युवा ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई है. ऐसे में धवन के करियर पर पाबरब्रेक लगते दिखाई दे रहे हैं.

आईपीएल में भी किया था कमाल
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शिखर धवन ने IPL 2021 में ढेरों रन बनाए हैं उन्होंने 16 मैचों में 587 रन बनाए हैं, वो बहुत ही घातक फॉर्म में हैं. हर गेंदबाज के खिलाफ उन्होंने रन बनाए हैं. किसी समय धवन टीम इंडिया के नंबर एक ओपनर थे, लेकिन धीरे-धीरे वो सेलेक्टर्स को खटकने लगे.

Related Articles

Back to top button