स्पोर्ट्स

हैदराबाद के इस गेंदबाज को लेकर शिखर धवन ने दिया बयान, कहा- ‘मैं उसे मारूंगा बहुत अच्छे से..’

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) 2022 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings) के बीच मैच खेला गया। यह मैच पंजाब (PBKS) ने अपने नाम कर लिया। इस मैच से पहले पंजाब के खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत की। इस दौरान धवन ने कहा कि, उनकी टीम मैच जीतकर टूर्नामेंट का समापन करना चाहेगी। इसके साथ ही शिखर ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को पहली बार भारतीय टीम में शामिल होने की बधाई दी।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, ‘हमारी टीम अच्छी थी और हम अच्छा कर सकते थे, लेकिन एक-दो मैच नहीं जीतने के चलते हम क्वालीफाई नहीं कर पाए। अब हम विनिंग नोट पर सीजन को समाप्त करना चाहते हैं। मुझे टीम में एक अलग रोल दिया गया था, जिसका मैंने लुत्फ उठाया। टीम में अटैकिंग बैटर ज्यादा थे, इसलिए मैंने एंकर का रोल अदा किया। मैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा।

धवन ने आगे बताया, ‘भुवी अच्छा बॉल डालते हैं और उनके पास काफी अनुभव है। उमरान को टीम में चुने जाने की मुबारकबाद देता हूँ। जिस तरह उसने पेस बनाए रखी और विकेट लिया, वह शानदार रहा। उसने यॉर्कर डालकर गिल्लियां उड़ाईं, जिसे देखकर काफी मजा आया। लेकिन आज मैं चाहूंगा कि उसे मारूं बहुत अच्छे से।’ बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया गया है। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जानी वाली सीरीज में शिखर धवन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है।

Related Articles

Back to top button