शिल्पा शेट्टी को 15 साल पुराने मामले में मिली राहत, कोर्ट ने किया अपराध मुक्त
मुंबई: वर्ष 2007 में राजस्थान में एड्स के खिलाफ जागरूता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे शामिल हुए थे। मंच पर शिल्पा और रिचर्ड थे। अचानक रिचर्ड ने शिल्पा को बांहों में भर लिया और गालों पर किस कर दिया। शिल्पा भी हतप्रभ रह गईं। इसको लेकर खूब हो-हल्ला भी मचा।
शिल्पा की मुसीबत तब और बढ़ गई जब उनके खिलाफ सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए एक केस राजस्थान और एक केस गाजियाबाद में 2007 में ही दर्ज हो गया। बाद में मामले को मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया। शिल्पा के एडवोकेट मधुकर दलवी ने शिल्पा को आरोप मुक्त करने के लिए आवेदन दिया।
आखिरकार शिल्पा को 15 साल बाद इस मामले में राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें अपराध मुक्त कर दिया है। कोर्ट के अनुसार शिल्पा ने इस घटना के तुरंत बाद में अपना पक्ष रख दिया था। शिल्पा के खिलाफ जो आरोप थे वो निराधार हैं और इसलिए उन्हें अपराध मुक्त कर दिया है।