उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
लखनऊ की शिल्पी व आयुषी यूपी की अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम में
लखनऊ। लखनऊ की शिल्पी यादव व आयुषी श्रीवास्तव ने सोमवार को घोषित यूपी की अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम में जगह बना ली है। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा घोषित इस टीम का कप्तान राशि कनौजिया व उपकप्तान एकता सिंह को बनाया गया हैं। चयनित टीम बेंगलुरू में 13 नवम्बर से होने वाली अंडर-23 महिला टी20 ट्राफी के मुकाबलों में हिस्सा लेंगी।
टीमः राशि कनौजिया (कप्तान), एकता सिंह (उपकप्तान), अंजली सिंह, श्वेता वर्मा (विकेटकीपर), मुस्कान मलिक, शिल्पी यादव, शोभा देवी, अनुरानी प्रजापति, काजम टमटा, नीतू गौड़, आयुषी श्रीवास्तव, प्रीति गिहार, रेखा, आरजू सिंह, अंशू तिवारी, हुमायरा रईस, शिप्रा गिरि। कोचः पारूल चैधरी, मैनेजरः दीपाली शर्मा।