टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

नए साल-2021 के आगाज पर शिमला पर्यटकों से हुआ गुलजार

शिमला : नए साल-2021 के आगाज पर राजधानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गया। कोरोना की तमाम पाबंदियां के बावजूद बड़ी संख्या में लोग शिमला पहुंचे और नव वर्ष का जश्न मनाया। पिछले तीन दिनों से शहर के तमाम होटल सैलानियों से पैक हैं। कोरोना काल में यह पहला मौका है जब शिमला में पर्यटकों की बेतहाशा भीड़ दिखी।

मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति

नव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति है। न्यू बस स्टैंड से ओल्ड बस स्टैंड जाने वाली सड़क पर दोपहर बाद तक वाहनों की लंबी कतारें रहीं। जाम की वजह से सात किलोमीटर का सफर तय करने में दो घंटे का समय लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस जाम से निपटने के भरसक प्रयास कर रही है।

35 हजार से अधिक वाहन शहर में दाखिल हुए

शिमलापुलिस के मुताबिक पिछले छह दिनों में 35 हजार से अधिक वाहन शहर में दाखिल हुए। गुजरे साल के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को करीब 8 हजार वाहन बाहर शिमला पहुंचे। शिमला में नए साल का जश्न सादगी से मनाया गया। कहीं से भी हुड़दंग की कोई रिपोर्ट नहीं है। माल रोड और रिज मैदान पर पर्यटकों की चहल-पहल रही।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: उप्र: नये साल के पहले दिन सबसे अधिक गलन भरी रही राजधानी – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

एसपी शिमला मोहित चावला के मुताबिक नाइट कर्फ्यू को वजह से रात 10 बजे माल रोड और रिज को खाली करवा लिया गया। नए साल के जश्न के दौरान शहर में कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई। इस बीच सैलानियों की आमद बढ़ने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरों पर कई महीनों बाद रौनक दिखी। शिमला आने वाले पर्यटकों में ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के हैं।

शिमला होटल ऐंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रधान संजय सूद ने शुक्रवार को बताया कि नव वर्ष पर शिमला के होटलों को ऑक्यूपेंसी शत-प्रतिशत पहुंच गई। अगले दो-तीन दिन में पर्यटकों की आमद घटने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button