राज्यस्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज की जीत में शिमरोन हेटमायर और हेडन वॉल्श का कमाल

स्पोर्ट्स डेस्क : शिमरोन हेटमायर (61 रन, 36 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) और ड्वेन ब्रावो (47 रन, 34 गेंद, 1 चौके, 3 छक्के) की पारी से वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 56 रनों से मात दी. इस जीत से वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली.

टीम की ओर से शिमरोन हेटमायर ने 61 और ड्वेन ब्रावो ने 47 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में हेडन वॉल्श ने लगातार दूसरे मैच में तीन विकेट झटके. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 196 रन बनाये. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 140 रन पर सिमट गई.

जवाब में 141 रनों के टारगेट को हासिल करने आई ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर शेल्डन कॉटरेल ने मैथ्यू वेड को आउट कर दिया. इसके बाद कप्तान आरोन फिंच 6 रन बनाकर आउट हो गये. मिचेल मार्श ने एक छोर संभालते हुए 42 गेंदों में 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

मार्श को किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 140 रनों पर ऑलआउट हो गई. वेस्टइंडीज से हेल्डन वॉल्श को सबसे अधिक तीन विकेट की सफलता मिली. इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एविन लुईस की जगह पर टीम में शामिल हुए फ्लेचर 9 रन बनाकर आउट हो गये.

क्रिस गेल का फ्लॉप शॉ इस मैच में भी जारी रहा और वो 16 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 13 रन ही बना सके. इसके बाद ड्वेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रन जोड़े. हेटमायर 36 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेलकर रनआउट हो गये. ब्रावो 34 गेंदों पर 47 रन बनाकर नॉटआउट रहे. अंतिम ओवरों में आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और 8 गेंद पर 2 चौके और दो छक्कों से 24 रन बनाये.

Related Articles

Back to top button