नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) ने बीते कुछ दिन पहले राशन कार्ड धारकों के लिए एक दिवाली पैकेज की घोषणा की है। इसके अन्तर्गत उन्हें सिर्फ सौ रूपये में एक लीटर ताड़ के तेल के अलावा एक-एक किलो रवा, चीनी और चने की दाल दी जाने कि बात हुई थी। इस निर्णय से एक करोड 70 लाख परिवार को लाभ मिलने की संभावना है। इस पर लगभग 4 सौ 86 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है।
इस निर्णय को आज राज्य मंत्रिमंडल ने अनुमोदित किया है। इस पैकेज को इस महीने की किसी तारीख को खरीदा जा सकता है। इसके लिए एक ई-पास की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही आज महाराष्ट्र सरकार ने एक सरकारी प्रस्ताव जारी कर राज्य के 1।5 करोड़ राशन कार्ड धारकों के लिए दिवाली पैकेज योजना के लिए 513 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
पता हो कि,देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए अब महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को बड़ी राहत देते हुए केवल 100 रुपये में ग्रॉसरी का सामान देने का बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया है।