1 मई से शिरडी का साईं मंदिर रहेगा ‘बंद’, CISF की तैनाती बन रही वजह
नई दिल्ली/शिरडी. महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां साईं की नगरी शिरडी (Shirdi) में एक मई से बंद बुलाया गया है। दरअसल शिरडी में सुरक्षा के लिहाज से CISF की तैनाती होने वाली है, लेकिन स्थानीय लोग इस फैसले का जानकर विरोध कर रहे हैं। वहीं इस बात बीते बुधवार को ग्रामीण लोगों ने इस मसले पर बैठक भी की थी। उसके बाद ही अगले हफ्ते शिरडी बंद का ऐलान किया गया है।
वहीं इन सबके बीच अब यह ऐलान किया गया है कि, आगामी 1 मई से शिरडी का साईं बाबा मंदिर बंद रहेगा। जी हां, अब शिरडी में 1 मई से बेमियादी बंद जारी रहेगा।
गौरतलब है कि, देश-दुनिया के करोड़ों लोगों की साईं में श्रद्धा है। साईं का सबसे प्रसिद्ध मंदिर शिरडी का ही माना जाता है। वहीं शिरडी के इस अति महत्वपूर्ण साईं मंदिर में श्रद्धालु खूब दिल खोलकर दान करते हैं। इस मंदिर में आने वाला दान अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से शिंदे शासन के कायदे के अनुसार यहां अब CISF की तैनाती होने वाली है। ऐसे में आगामी 1 मई से शिरडी के साईं मंदिर को बंद करने घोषणा श्रद्धालुओं को हैरानी में डालने वाली है।