लखनऊ। सीएमएस कानपुर रोड की महक सिंघल ने लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 30वीं शिवानी कप चिल्ड्रेंस डे चेस चैंपियनशिप में अंडर-16 आयु वर्ग में सर्वाधिक चार अंक के साथ खिताब जीत लिया। मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित इस चैंपियनशिप में अंडर-14 आयु वर्ग में एक्सीलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना और अंडर-10 आयु वर्ग में सीएमसएस गोमतीनगर के संयम श्रीवास्तव चैंपियन बने।
अंडर-16 आयु वर्ग में पांचवें व अंतिम दौर के बाद महक सिंघल चार अंक के साथ शीर्ष पर पर रहे। सेंट फ्रांसिस काॅलेज के टी.कृष्णा तेजस व शिवानी पब्लिक स्कूल की राजनंदिनी सिंह के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते टी.कृष्णा तेजस दूसरे व राजनंदिनी तीसरे स्थान पर रही। शिवानी पब्लिक स्कूल केे स्वेत्म अवस्थी व आकाश शर्मा के समान 2-2 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते स्वेतम चौथे व आकाश पांचवे स्थान पर रहे।
अंडर-14 आयु वर्ग में एक्सीलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना सर्वाधिक पांच अंक के साथ चैंपियन बने। लामार्टिनियर काॅलेज के अथर्व रस्तोगी व शिवानी पब्लिक स्कूल के लक्ष्य श्रीवास्तव के समान 4-4 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अथर्व दूसरे व लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-10 आयु वर्ग में सीएमएस गोमतीनगर के संयम श्रीवास्तव सर्वाधिक चार अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। शिवानी पब्लिक स्कूल के उज्जवल राज श्रीवास्तव, लामार्टिनियर काॅलेज के आर्यन साधवानी व एक्सीलिया स्कूल के अध्यांश सक्सेना के समान तीन-’तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते उज्जवल दूसरे व आर्यन साधवानी तीसरे स्थान पर रहै।
समापन समारोह में शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल एंड काॅलेज की संस्थापक चेयरपर्सन श्रीमती सत्यभामा दुबे ने पुरस्कार वितरित किए।