

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में चार श्रेणियों ओपन के साथ अंडर-16, अंडर-14 व अंडर-10 आयु वर्ग में स्विस सिस्टम और फिडे नियमों के तहत पांच राउंड के मुकाबले होंगे। वहीं वेटरन खिलाड़ियों और शारीरिक दिव्यांग की विेशेष श्रेणी में भी मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि 38,500 रूपए के नगद पुरस्कार सहित कुल 50 हजार रूपए के पुरस्कार इस बार टूर्नामेंट के विजेताओं को दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सभी वर्ग के विजेताओं को ट्राफी, टी शर्ट व नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं सभी वर्गो में पहले 15 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता का प्रविष्टि शुल्क 300 रूपए है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन भी टूर्नामेंट की ईमेल आईडी shivanichessacademy@gmail.com