

इस टूर्नामेंट में अंडर-16 आयु वर्ग, अंडर-14 आयु वर्ग व अंडर-10 आयु वर्ग में स्विस सिस्टम और फिडे नियमों के तहत पांच राउंड के खेले जाएंगे। सभी वर्ग के विजेताओं को ट्राफी व नगद पुरस्कार के साथ पहले छह खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन भी टूर्नामेंट की ईमेल आईडी shivanichessacademy@ gmail.com पर 18 मई को रात 9:00 बजे तक दे सकते है। वहीं आयोजन स्थल पर 19 मई को सुबह 9:30 बजे तक भी खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नः 7459899385 पर सम्पर्क कर सकते है।