

वीरेंद्र (57 रन, 51 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) के अलावा मनोज पटेल ने 23 रन जोड़े। आस्का से जय शुक्ला ने आठ ओवर में दो मेडन फेंकते हुए 28 रन देकर चार विकेट चटकाए। रजत कनौजिया ने आठ ओवर में 49 रन देकर चार विकेट झटके। जवाब में आस्का जिमखाना ने 28.3 ओवर में शैलेंद्र यादव (नाबाद 68 रन, 94 रन, 10 चौके) और युवराज सिंह (57 रन, 51 गेंद, 8 चौके) के अर्धशतकों से तीन विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। आर्यावर्त अकादमी से मनोज पटेल ने दो विकेट चटकाए।
आस्का भी अंतिम चार में
वहीं चौक स्टेडियम पर हुुए क्वार्टर फाइनल में आस्का ने सेंट्रल क्लब को 65 रन से हराया। आस्का ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए 39.2 ओवर में सभी विकेट गवांकर 155 रन बनाए। सुमित कनौजिया ने 33, शुभम यादव ने 31 और राज यादव ने 23 रन की पारी खेली। सेंट्रल क्लब से नमन तिवारी ने चार और अखिलेश कुमार ने तीन विकेट झटके। जवाब में सेंट्रल क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 27.$5 ओवर में 90 रन ही बना सकी। सत्यम पाण्डेय ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। आस्का से अंकुल तिवारी ने चार विकेट झटके। ओम गिरी और ओम कुमार को दो-दो विकेट मिले।