शिवपाल ने केशव प्रसाद पर कसा तंजः कहा- अपनी ही सरकार में अनदेखी से दूसरे दलों में जाने का मन बना रहे उप मुख्यमंत्री
लखनऊ: लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सियासत के बाजार में अपना मूल्य बनाए रखने को राजनीतिक दलों में हलचलें तेज हो चुकी है। इंडिया गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव और मायावती की जुबानी जंग के बीच सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख को बबुआ संबोधित करते हुए तंज कस दिया। सीधा हमला होता देख, समाजवादी पार्टी की तरफ से बचाव का मोर्चा शिवपाल यादव ने संभाला और कहा कि अपनी ही सरकार में अनदेखी होने से उप मुख्यमंत्री दूसरे दलों में जाने का मन बना रहे हैं।
अखिलेश यादव और मायावती के आरोप-प्रत्यारोप में भाजपा के नेता और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की टिप्पणी’ ने माहौल को और गर्मा दिया। केशव मौर्य ने सोशल मीडिया में सपा की चिंता का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस से बुआ हाथ न मिला लें, भय से बबुआ परेशान हैं। सीधा प्रहार होता देख, सपा के महासचिव शिवपाल सिंह ने उसी प्लेटफार्म पर उप मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए कहा कि आपकी, सरकार और संगठन में तो चल नहीं रही है, इसलिए संगठन और सरकार के दायित्व से इतर दूसरे दलों में बारीक निगरानी रख रहे हैं। कहीं, भाजपाई दंगल में बाहर कर दिए जाने की वजह से दल और दिल बदलने का इरादा तो नहीं है।