सरकारी धन से नाच करवाकर आंनद लेते थे शिवपाल : सूर्यप्रताप शाही
इटावा, 22 मार्च 2021 (दस्तक टाइम्स) : योगी सरकार के अधिकारियों पर सवाल उठाने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पर यूपी सरकार के मंत्री कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आग बबूला हो गए है।
इटावा में पत्रकारों से बात करते हुए सूर्य प्रताप शाही ने साफ तौर पर कह दिया है कि शिवपाल सिंह यादव को तो अधिकार ही नहीं है कि वह योगी सरकार पर या उनके अधिकारियों पर सवाल उठा सकें। शाही ने कहा कि जब शिवपाल सिंह मंत्री हुआ करते थे तब महिलाओं के अस्मत दिन दहाड़े लूट लिया जाया करती थी। उनकी सरकार में निठारी जैसे बड़े कांडो को छोटा बताया जाता था। सैफई महोत्सव में होने वाले करोड़ों रुपए के खर्च को लेकर के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शिवपाल और अखिलेश पर आरोपों की बौछार कर दी। कृषि मंत्री ने कहा कि शिवपाल के जमाने की किताबो के पन्ने आज भी उतने ही गंदे है वे अभी भी साफ नही हो पाए है। अखिलेश यादव की सरकार भेदभाव करती थी । पहचान- पहचान करके या विशेष समुदाय के लोगो को लाभ पहुचाती थी। योगी जी की सरकार सूर्य की रोशनी की भांति यूपी के 75 जिलों में काम कर रही है।
आम आदमी तक जनकल्याण की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। अखिलेश शिवपाल की तब दोस्ती थी तब सैफई में सरकारी धन का दुरूपयोग किया जाता था तब यहां नाच गाने होते थे जिस पर हजारो करोड़ रुपये खर्च होते थे। योगी जी स्वतंत्रता संग्राम में मरने वालों का इतिहास लिखने में लगे हुए हैं। योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सिने तारिकाओं के कार्यक्रम कराये जाते थे, नाच गाना होता था इसके विपरीत भाजपा की सरकार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों को सम्मानित किया जा रहा है और उनकी वीर गाथाएं सुनायी जा रही है। चैरी-चैरा की घटना को लेकर पूरे प्रदेश में बड़ा कार्यक्रम चलाया गया इसी तरह आजादी के 75 वर्ष होने पर पूरे देश में 75 सप्ताह तक कार्यक्रम किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में भेदभाव किया जाता रहा, अलग-अलग जिलों के साथ काम करने में भेदभाव किया गया जब कि भाजपा सरकार में पारदर्शिता के साथ बिना भेदभाव के काम किया जा रहा है। इस सरकार में सभी को सामान अवसर दिये जा रहे है और समानता के आधार पर विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टाॅलरेन्स की नीति अपनायी है इसके साथ ही अपराधियों पर और माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। यहीं कारण है कि माफिया जो प्रदेश के बाहर चले गये है वह अब प्रदेश में आने में डर रहे है। इन्हीं माफियाओं को पहले राजनीति संरक्षण मिलता रहा है लेकिन अब उन पर कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश का बहुमुखी विकास किया है और सभी वर्गो के लिए योजनाएं बनाकर उन पर अमल भी किया है।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos