मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर फिलहाल चिंताजनक स्थिति नहीं: शिवराज
भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार मिल रहे मामलों के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन कोविड 19 के मामले आ रहे हैं, लेकिन चिंताजनक स्थिति फिलहाल नहीं है। चौहान ने यहां स्मार्ट उद्यान में प्रसिद्ध शायर मंजर भोपाल के साथ गुलमोहर और अर्जुन का पौधा लगाया। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोज कोविड 19 के मामले आ रहे हैं।कोरोना एप्रोप्रीएट बिहेवियर का पालन हो उसकी हम जनता के साथ मिलकर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तैयारी पूरी रखना है। मंत्रिमंडल के सदस्य अपने-अपने प्रभार के जिलों में व्यवस्थाएं देख रहे हैं। चिंताजनक स्थिति फिलहाल नहीं है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के दो शहर भोपाल और इंदौर में लागू नए पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर कहा कि महानगरों में अलग-अलग प्रकार की समस्याएं सामने आती हैं। इन्हें दूर करने के लिए यह सिस्टम लागू किया गया। नया सिस्टम प्रभावी और कारगर साबित होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री को शायर मंजर भोपाली द्वारा ‘साए में चले आओ’ और ‘तावीज’ नामक पुस्तक भेंट की गयी।