मध्य प्रदेशराज्य

फूल बेचने वाली के घर पहुंचे शिवराज, प्रेमबाई ने CM को भेंट थी सोने की अंगूठी

सीहोर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. उन्होंने शाहगंज और बुधनी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा की. इसके बाद देवी धाम सलकनपुर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान मुख्यमंत्री का अलग अंदाज देखने को मिला. सीएम शिवराज \सलकनपुर में फूल बेचने वाली प्रेम बाई के घर अचानक पहुंच गए. उनके परिवार का हालचाल जाना. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान फूल बेचने वाली गरीब महिला प्रेम बाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सोने की अंगूठी गिफ्ट की थी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ फूलमाला बेचकर अपना परिवार चलाने वाली गरीब महिला प्रेम बाई घर पहुंचे. जहां प्रेम बाई ने मुख्यमंत्री का फूल बरसा कर स्वागत किया. सीएम की पत्नी ने महिला को गले लगाया. सीएम ने परिवार का हालचाल जाना और चाय पी. साथ ही परिवार को उपहार भेंट किए.

चुनाव से पहले निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सलकनपुर में फूल बेचकर अपना परिवार चलाने वाली महिला प्रेम बाई ने मुख्यमंत्री को सोने की अंगूठी गिफ्ट में दी थी. तभी मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रेमबाई को मंच पर बुलाकर स्वागत सम्मान किया था. अब सोमवार को अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक महिला के घर पहुंचे और परिवार का हाल-चाल जाना.और चाय पी साथ ही परिवार को उपहार भेंट किए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दौरे के दौरान जिले के सलकनपुर में प्रसिद्ध देवी धाम मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ मां विजयासन दरबार में पूजा अर्चना की. प्रदेश की खुशहाली समृद्धि की कामना की और जीत का आशीर्वाद मांगा.

Related Articles

Back to top button