शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रदेश के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों, नीतियों, राज्य शासन की योजनाओं योजनाओं और उपलब्धियों पर केन्द्रित जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्र गौरव के इस पर्व पर हम सभी अपने नागरिक कर्तव्यों के पालन का संकल्प लें और उनका अक्षरश: पालन करें, ताकि हमारा देश प्रगति और उन्नति के पथ पर सदैव गतिमान रहे।
सीएम शिवराज ने एक अन्य ट्वीट कर कहा ‘प्रदेश की बहनों को स्वसहायता समूहों से जोडक़र आत्मनिर्भर बनाने,बेटे बेटियों को मेधावी विद्यार्थी योजना और अन्नदाता को किसान कल्याण योजना, बिजली पर सब्सिडी, कृषि यंत्रों की खरीदी पर सहायता एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से सशक्त बनाने का हमारी सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, सशक्त व आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश अपने नागरिकों के साथ मिलकर देश की प्रगति व उन्नति में हरसंभव योगदान देने के लिए कटिबद्ध है।