भोपाल: कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों द्वारा मंगलवार को आहूत भारत बंद का मध्यप्रदेश में कोई खास असर दिखाई नहीं दिया। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों को धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी और शरद पंवार जैसे नेताओं ने ही किसानों को बदहाल किया है और इसके लिए इन्हें किसानों से माफी मांगनी चाहिए।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को ट्वीट करके कहा है कि किसान हमारे भगवान हैं, प्रधानमंत्री मोदी का सबसे बड़ा संकल्प है किसानों की आय को दोगुना करने का। यह तीनों कानून क्रांतिकारी कदम है किसानों की जिंदगी को बदल देंगे।
सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी, शरद पवार, कांग्रेस और विपक्ष के अन्य नेताओं ने किसानों का जीवन बर्बाद कर दिया। इन्हें जनता ने नकार दिया। इनका बंद बुरी तरह फ्लॉप हो गया। इन्हें तो किसानों से माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़े: मारुति वैन और ट्रेलर में आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 चार की मौत, 11 घायल
सब तरफ से नकारे जाने वाले लोग किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं। जनता ने इनके पाखंड को पहचाना है। मध्यप्रदेश में बंद पूरी तरह से विफल हो गया।
किसान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हुए हैं। मैं मध्यप्रदेश के किसानों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बंद को विफल कर दिया।
इस विश्वास के साथ कि हम किसानों के कल्याण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।