महाराष्ट्रराजनीति
फ्लोर टेस्ट के आदेश को शिवसेना ने SC में दी चुनौती
महाराष्ट्र में सियासी संकट और गहरा गया है. राज्यपाल ने कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है. इस बीच शिवसेना ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं. शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट के खिलाफ चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. इस बीच, शिवेसना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी फ्लोर टेस्ट के आदेश को चुनौती देगी. फ्लोर टेस्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को दखल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं राज्यपाल का आदर करता हूं. उनके ऊपर भी दबाव हो सकता है.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।