महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की ओवला-माजीवाड़ा सीट के शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने विदेश से आने के बाद खुद को पूरे परिवार के साथ क्वारंटीन (पृथकवास) कर लिया है। इस कारण उन्होंने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पूछताछ में शामिल न होने की अनुमति मांगी है।
ईडी ने मंगलवार को प्रताप सरनाईक के ठाणे स्थित घर और कार्यालय पर छापा मारा था। इसके बाद ईडी ने प्रताप सरनाईक के दोनों बेटों- पूर्वेश और विहंग के घर की भी तलाशी ली थी।
इसके बाद ईडी ने उनके बेटे विहंग को अपने साथ दफ्तर में ले जाकर 4 घंटे पूछताछ किया था। इसके बाद मंगलवार को देर रात विहंग को छोड़ दिया था और प्रताप सरनाईक और विहंग को बुधवार को 11 बजे ईडी कार्यालय में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था।
यह भी पढ़े: सीएम योगी का गुपकार समझौते’ को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला, बोली ये बात
प्रताप सरनाईक ने बुधवार को ईडी कार्यालय में अपने रिश्तेदार के जरिए पत्र भेजकर खुद को क्वारंटीन होने की दी है। प्रताप सरनाईक ने ईडी को भेजे गए पत्र में बताया कि उनके बेटे विहंग की पत्नी बीमार है और उसका ईलाज ठाणे के ज्युपिटर अस्पताल में हो रहा है।
इसलिए विहंग भी पूछताछ में शामिल नहीं हो सकता है। प्रताप सरनाईक ने अगले सप्ताह पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में हाजिर होने की बात लिखी है।
पत्र में प्रताप सरनाईक ने कहा है कि पिछले तीस साल से वे होटल एवं भवन निर्माण व्यवसाय में हैं। उनके पास हर व्यवहार के सबूत मौजूद हैं। इसकी जानकारी ईडी को देकर पूरा सहयोग करेंगे। ईडी ने इस संबंध में अधिकृत जानकारी नहीं दी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare