स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया में नए बदलाव लाने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सराहा. दरअसल विराट ने आक्रामकता से खेल को आगे बढ़ाने के साथ तेज गेंदबाजों में तेवर वाली मानसिकता बनाई है. कप्तानी संभालने के बाद से कोहली ने कभी न हारने वाले रवैये को टीम इंडिया की आदत में बदल दिया है. वो हमेशा गेंदबाजी के लिए अनुकूल पिच पर पांच गेंदबाजों के साथ उतरते हैं. कप्तान के तौर पर अपने पहले ही टेस्ट में जीत का रवैया दिखाया.
इस बीच पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के सुधरते तेज आक्रमण और भारतीय कप्तान पर अपने विचार साझा किए. एक स्पोर्ट्स साइट से शोएब ने बोला कि, मुझे लगता है कि विराट ने एक कप्तान के रूप में बेहतरीन काम किया है. मैंने सोनी के एक शो में अनुष्का शर्मा से बोला था- ‘मुझे लगता है कि विराट कप्तान बनकर गलती कर रहे हैं. मुझे पता था कि उस पर ज्यादा दबाव था और ये उसके प्रदर्शन को खराब कर देगा.
एक अरब से ज्यादा की आबादी वाले भारत जैसे देश में 20,000 टीवी सेट और चैनल हैं, जो उनकी आलोचना के लिए काफी हैं. शोएब अख्तर इस बात से अधिक खुश हैं कि कोहली पर उनकी धारणा गलत निकली. उन्होंने भारतीय कप्तान को अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन करने और उनमें एक निडर रवैया पैदा करने का श्रेय दिया.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने हमेशा कोहली के आक्रामक रवैये की तारीफ की है. शोएब के अनुसार, कोहली ने कप्तानी की चुनौती को स्वीकार किया. उन्होंने इसे अपनाया और सुनिश्चित किया कि आक्रामकता तेज गेंदबाजों में डाली जाए.
वो अपने तेज गेंदबाजों में अपनी तरह आक्रामक देखना चाहते हैं. वो मैदान पर विराट कोहली नहीं है, वो एक तेज गेंदबाज है जो ईशांत शर्मा या भुवनेश्वर कुमार या मोहम्मद शमी के रूप में चल रहे हैं.